प्रेसमैन टाइम्स

राहुल होंगे 2024 में प्रधानमंत्री पद का चेहरा : कमलनाथ


 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर राहुल न गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह (राहुल) वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे। उन्होंने ईमेल के माध्यम से दिए साक्षात्कार में यह भी कहा कि राहुल गांधी सत्ता की नहीं, बल्कि जनता की राजनीति करते हैं. , ऐसे नेता को देश ब-खुद सिंहासन पर पर बैठा देते हैं।

 यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही सकते हैं, तो कमलनाथ ने कहा, 'जहां तक 2024 के चुनाव का सवाल है, तो राहुल गांधी जी विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री का चेहरा भी होंगे। उनके मुताबिक, 'दुनिया के इतिहास में 3500 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा किसी व्यक्ति ने नहीं की है।'

2014 के आम चुनावों में कांग्रेस की सत्ता के पतन के साथ राहुल गांधी की निजी छवि का भी पतन हुआ। उनकी छवि के खिलाफ ऐसी नफरत फैली कि उन्हें भारतीय सियासत से खारिज ही माना जा रहा था।

Share on Instagram

About Krishn Praddhumn

    Comment By Gmail
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment