प्रकाशनार्थ 4 फरवरी 2022
*आंदोलित किसानों के प्रति सरकार के मन में कोई सहानुभूति नहीं रही थी - लोकदल*
*किसानों से नफरत करने वाले नफरती सरकार को चुनाव के समय किसान कैसे याद आ रहे है - लोकदल*
*चुनाव रैली करने जा रहे विधायकों को किसान दौड़ा-दौड़ा कर भाजपा प्रेम दिखा रहे है - लोकदल*
*माहौल को अपने पक्ष में करने में माहिर माने जाने वाले भाजपा विधायक दौड़ाए जा रहे है* *लोकदल*
भावनात्मक मुद्दों में भुनाने में माहिर माने जाने वाले भाजपा सरकार द्वारा किसानों को भ्रमित करने के लिए केंद्रीय सांप्रदायिक ताकतें एक होने को लेकर केंद्रीय कार्यालय 8 माल एवेन्यू में वार्ता के दौरान कहा है कि 2017 में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मुजफ्फरनगर के दंगों को भुनाया था तो 2019 के लोकसभा चुनाव में पुलवामा आतंकी हमले को। अब जब एक साल तक नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन चला।जब किसान आंदोलन में दम तोड़ने वाले 700 किसानों के बारे में भाजपा सरकार के मंत्री से लेकर मुखिया तक ने कहा कि क्या ये किसान उनके लिए मरे हैं? मतलब आंदोलित किसानों के प्रति सरकार के मन में कोई सहानुभूति नहीं थी । वैसे भी जब उन्होंने नये कृषि कानून वापस लिये तो आंदोलित किसानों को कुछ किसान बोला था। अब जब किसान बदले की आग में भाजपा सरकार
को इस चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाने वाली है तो किसान प्रेम कहा से जाग गया।
किसानों से नफरत होने का फल किसान और जनता 2022 विधानसभा के चुनाव में दिखाने वाली है।
Casino Night in Vegas - Dr. Maryland
ReplyDeleteFor many years, 남원 출장샵 the casinos at Mohegan 논산 출장안마 Sun Casino, 의왕 출장샵 the name given to this casino is that it offers a full casino experience 제천 출장안마 for 의왕 출장샵 new users and players